गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की पृष्ठभूमि में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालात का जायजा लिया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक से मौके पर पहुंचने के लिए कहा.
गृहमंत्री ने एनडीआरएफ के प्रमुख ओ पी सिंह से राहत एवं बचाव अभियानों में रेलवे प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को हर मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस दुर्घटना के बारे में बात की और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वाराणसी और लखनऊ से एनडीआरएफ के तीन दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हर दल में 45 कर्मी हैं.
कानपुर देहात जिले में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से खबर लिखे जाने तक कम से कम 63 लोग की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल होने की पुष्टि हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गृहमंत्री ने एनडीआरएफ के प्रमुख ओ पी सिंह से राहत एवं बचाव अभियानों में रेलवे प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को हर मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा.
I have spoken to DG NDRF and instructed him to rush NDRF teams to Pukhrayan. He is also leaving for Pukhrayan to oversee the rescue ops.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2016
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस दुर्घटना के बारे में बात की और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वाराणसी और लखनऊ से एनडीआरएफ के तीन दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हर दल में 45 कर्मी हैं.
कानपुर देहात जिले में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से खबर लिखे जाने तक कम से कम 63 लोग की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल होने की पुष्टि हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर-पटना एक्सप्रेस, रेल दुघर्टना, राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, कानपुर रेल हादसा, Indore Patna Express, Train Accidnet, Rajnath Singh, NDFR, Kanpur Train Accident