विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2014

राजकोट : निर्वाचित महिला पार्षद को भाजपा नेता ने कथित तौर पर जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

राजकोट:

अपनी पार्टी के पार्षद जयश्री डोडिया को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में राजकोट नगर निगम (आरएमसी) के भाजपा पार्षद अनिल राठौड़ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरएमसी में यह घटना कल उस समय हुई जब राठौड़ ने डोडिया को असंतुष्ट खेमे का सदस्य बताया।

इसके बाद दोनों में कहासुनी के दौरान राठौड़ ने डाडिया को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट, जयश्री डोडिया, अनिल राठौड़, Rajkot, Jayashree Dodia, Anil Rathore