थूरिया (मध्य प्रदेश):
मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में रविवार रात आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मध्य प्रदेश में रतलाम से सटे थूरिया स्टेशन के पास हुआ। मुंबई से रवाना होने पर यह ट्रेन सूरत और वडोदरा जंक्शन होते हुए रतलाम पहुंचती है। इसका अगला पड़ाव कोटा जंक्शन है और फिर ये नई दिल्ली पहुंचती है। आग से राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार समेत तीन डिब्बों को नुकसान पहुंचा है। इन डिब्बों को काटकर अलग कर दिया गया और बाकी डिब्बों के साथ ट्रेन को पहले पास के स्टेशन के लिए रवाना किया गया। वहां से यात्रियों को लेकर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजधानी एक्सप्रेस, आग, मुंबई-दिल्ली, थूरिया, रतलाम, मध्य प्रदेश