विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

राजस्थान : डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर हिंसक प्रदर्शन, अब तक 2 की मौत

प्रदर्शनकारियों के रिहायशी इलाकों में घुसने की भी खबरें थीं.  स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों को तैनात किया गया है.

राजस्थान : डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर हिंसक प्रदर्शन, अब तक 2 की मौत
प्रदर्शनकारियों के रिहायशी इलाकों में घुसने की भी खबरें थीं.
जयपुर:

Dungarpur, Violence Protest : राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की भर्ती को लेकर आदिवासियों के 4 दिनों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के में दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है. गुरुवार को ये हिंसा उस वक्त शुरू हुई जब 2018 के पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों ने उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग जाम कर दिया, पुलिस पर पत्थर फेंके और उनके वाहनों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि हिंसा ने उन्हें ओपन फायर करने के लिए मजबूर किया.

ये दोनों मौतें अज्ञात बताई जा रही हैं, जिनमें से एक कल देर रात हुई और दूसरी आज लगभग सुबह 3 बजे पुलिस गोलीबारी के दौरान हुई. डूंगरपुर पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने कहा कि रानसागर क्षेत्र में उसी समय एक वैन को आग लगा दी गई थी.

0qtv33r

प्रदर्शनकारियों के रिहायशी इलाकों में घुसने की भी खबरें थीं. स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों को तैनात किया गया है. सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास में जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अभी भी "तनावपूर्ण" है. 

यह भी पढ़ें- लखनऊ : CAA पर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के 4 आरोपियों की बेल के खिलाफ सुनवाई 5 सितम्बर को

हिंसा के परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 (जो मुंबई को दिल्ली से जोड़ता है) के पर ट्रक यातायात को बंद दिया गया है. आदिवासी, जो दो सप्ताह से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं, उनकी मांग है कि सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित 1,167 रिक्त पदों पर उनके समुदाय के लोगों की भर्ती हो योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण ये पद लावारिस पड़े हुए हैं. 

प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजस्थान के मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की. बामनिया, जो जनजातीय विकास विभाग रखते हैं, ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा. “हमने प्रदर्शनकारियों से शांति को रोकने और बहाल करने की अपील की है. बैठक में इस पर आम सहमति थी. क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे, "

जयपुर के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आज स्थिति की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों से प्रतिक्रिया ली. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरएएफ की दो कंपनियों के अलावा, तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कल डूंगरपुर भेजा गया था.

सिंह ने कहा कि अधिकारियों को "असामाजिक" तत्वों से निपटने और शांति बहाल करने के लिए कहा गया था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अब तक 25 वाहनों को आग लगा दी है और कई दुकानों, होटलों और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की है. (इनपुट पीटीआई से भी)

'राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर हंगामा जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com