विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

राजस्थान : स्कूली बच्ची के बैग में विस्फोट होने से तीन बच्चे जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान : स्कूली बच्ची के बैग में विस्फोट होने से तीन बच्चे जख्मी, जांच में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना इलाके में शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रहे स्कूली बच्चों में से एक बच्ची के बैग में हुए विस्फोट से तीन बच्चे जख्मी हो गए हैं.

बसवा थानाधिकारी निरंजन पाल सिंह ने बताया कि बच्ची के बैग में हुए विस्फोट से उसका हाथ जख्मी हो गया है, जबकि उसके साथ चल रहे दो अन्य बच्चे और जख्मी हुए हैं.

कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची को रास्ते में गेंदनुमा मिले विस्फोटक को बैग में डालने के बाद उसमें विस्फोट हुआ. तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, स्कूली बच्ची, बैग में हुआ विस्फोट, तीन बच्चे जख्मी, Rajasthan, School Child, Explosion In The Bag, Three Children Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com