Rajasthan Political Crisis Updates: राजस्थान (Rajasthan) के राजनीतिक संकट (Ashok Gehlot vs Sachin Pilot) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने अपनी याचिका वापस ले ली. कांग्रेस अब इस मामले को राजनीतिक मंच पर ही लड़ेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही राजस्थान के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की गुहार लगाई. स्पीकर की ओर से कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि वो अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं क्योंकि हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है और उनकी याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है. कपिल सिब्बल के याचिका वापस लेने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - नो प्रॉब्लम. हालांकि उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती का मामला सुप्रीम कोर्ट में जारी रख सकते हैं.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में कानून मंत्री रहे कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अश्वनी कुमार ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर विधानसभा सत्र बुलाने में विलंब करने से संवैधानिक गतिरोध पैदा हुआ है जिसे पहले ही टाला जा सकता था.
स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की गुहार लगाई
NDTV संवाददाता के अनुसार जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ये सुनवाई करेगी.