
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव होने जा रहे हैं
यह उप चुनाव बीजेपी-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 12 से अधिक मंत्रियों के साथ धौलपुर में हैं
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके मंत्रिमंडल के बारह से अधिक मंत्रियों ने धौलपुर में डेरा डाल रखा है, वह अपने उम्मीदवार की अधिक से अधिक मतों से जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी धौलपुर में हैं. बसपा विधायक बी एल कुशवाहा को हत्या के मामले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी जिसके कारण यह उप चुनाव हो रहा है. मतदान नौ अप्रैल को होगा.
भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए निर्णायक कुशवाहा मतों को अपने पाले में करने के लिए जेल में सजा भुगत रहे कुशवाहा की पत्नी शोभा रानी को पार्टी की सदस्यता देकर कांग्रेस को सकते में डाल दिया. भाजपा शोभा रानी कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित कर चुनाव प्रचार में जुट गयी थी तब तक कांग्रेस अपना उम्मीदवार तक तय नहीं कर सकी थी. उत्तर प्रदेश में बुरी तरह पराजित हुई कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज करवा कर सदमे से उभरने के प्रयास में लगी हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं