विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2013

पुअर्ती के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सलियों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में 15 नक्सलियों की मौत हो गई है और उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि आंध्र प्रदेश की ग्रे हाउंड पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुअर्ती नाम के जंगल में संयुक्त कार्रवाई की और इस दौरान मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए।

शांडिल्य ने बताया कि पुलिस को पुअर्ती गांव के जंगल में नक्सली शिविर होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस का संयुक्त दल जब जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। अभी तक छह शव बरामद किये जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, सुकमा, पुअर्ती, माओवादी, मुठभेड़, Chhatisgarh, Sukma, Puarti, Andhra Pradesh, Maoists