भारी बारिश ने बुधवार को मुंबई को जमकर भिगोया। राज्य के बड़े तटीय भागों एवं पश्चिमी महाराष्ट्र में हुई बारिश ने यहां पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है।
निर्धारित समय से तीन सप्ताह की देरी से पहुंचा मानसून झमाझम बारिश लेकर आया है, जिससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसके अलावा शहर और शहर के बाहर सड़क एवं रेल यातायात को प्रभावित हुआ है। यहां मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि 10 जून है।
तेज बारिश की वजह से पश्चिमी उपनगर के एसवी रोड और पूर्वी उपनगर के एलबीएस मार्ग पर कुछ स्टेशनों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेनें विलंब से चलीं।
राज्य के तटीय और पश्चिमी भागों में ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, अहमदनगर और सतारा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।
मुंबईवासियों के लोनावाला, माथेरान, पंचगनी और महाबलेश्वर सरीखे पसंदीदा हिल स्टेशन भी भारी बारिश से तर हो गए। मुंबई में बुधवार दोपहर तक 105 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं