दिल्ली में बुधवार को हल्की बारिश के साथ मौसम में बदल गया है. मंगलवार को भी दिल्ली में बूंदाबांदी हुई थी, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और भी गिरावट की संभावना है. देश के उत्तर और दक्षिण-पूर्व राज्यों में बारिश की संभावना है. दिल्ली में मौसम विभाग ने मंगलवार को ही आशंका जताई थी कि अगले 24 घंटों में हल्की बारिश दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में हो सकती है.
दिल्ली में बूंदाबांदी, फिर लुढ़क सकता है पारा, यूपी में भी बारिश के आसार
सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उत्तर भारत में 7 से 9 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना पहले से व्यक्त की गई थी, जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया था, "नवीनतम सैटेलाइट तस्वीरें उत्तर-पश्चिम भारत (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों) पर संवहनी बादल दिखाती है.' मंगलवार को, शहर में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के आसार भी हैं.
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा था हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकली थी और मौसम साफ थी, परंतु उसमें तपिश कम देखी गई थी. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
VIDEO: 1997 के बाद सबसे सर्द दिसंबर का महीना इस बार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं