
प्रतीकात्मक तस्वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारी बारिश के कारण प्रशासन को अंजुना बांध से पानी छोड़ना पड़ा.
कास्ति नदी के नजदीक रहने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा गया है.
उत्तरी गोवा का अमथाने बांध भी उफान पर है.
जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सतारी तहसील में सहयाद्री नदी पर स्थित अंजुना बांध से आज सुबह पानी छोड़ना पड़ा, क्योंकि भारी बारिश के कारण जलाशय में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था.
उन्होंने बताया कि जलाशय में पानी का स्तर 89 मीटर तक पहुंच गया था जो इसकी कुल क्षमता से महज तीन मीटर ही कम है इसलिए आज सुबह नौ बजे पानी छोड़ दिया गया. अधिकारी ने बताया, 'कास्ति नदी के नजदीक रहने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा गया है, क्योंकि नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, जिसके कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.' उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा का अमथाने बांध भी उफान पर है और इससे भी पानी छोड़ने के बारे में आज फैसला किया जा सकता है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल कहा था कि गोवा में महज दो महीनों (जून और जुलाई) में 87 इंच बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 12 इंच अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में 4 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने मछुआरों को अगले 24 घंटों में समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं