विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

बारिश और बाढ़ की वजह से यूपी में फैल रहीं बीमारियां, इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर

बारिश और बाढ़ की वजह से यूपी में फैल रहीं बीमारियां, इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर
फाइल फोटो
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. इन बीमारियों से कई लोगों की मौत भी हुई है. सूबे के मुरादाबाद ज़िले में हालात बहुत बुरे हैं. यहां के कुदरकी इलाके की 40 फ़ीसदी आबादी बुख़ार की चपेट में हैं और इनमें से ज़्यादातर लोगों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं.

हालात इतने बदतर हैं कि मरीजों का इलाज अस्पतालों के बाहर पेड़ के नीचे किया जा रहा है. ऐसे एक नहीं बल्कि कई अस्पताल हैं. इंजेक्शन से लेकर ड्रिप चढ़ाने का काम यहीं हो रहा है. सूबे की इतनी बड़ी आबादी मौत में मुंह में जाने को मजबूर है पर स्वास्थ्य विभाग इससे बेख़बर है हालांकि जानकारी देने पर अधिकारियों ने अस्पतालों पर कार्रवाई की बात कही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, Moradabad, Uttar Pradesh