भारतीय रेलवे के नागपुर डिवीज़न ने एक अनोखा रोबोट तैयार किया है. यह रोबोट कोच के नीचे के सभी पार्ट्स की जांच में काफी मददगार है. इस रोबोट में कैमरे लगे हैं जो कोच के नीचे के हर पार्ट का रियल टाइम वीडियो भेज सकता है. इससे इंजीनियरों को हर तरह की जांच परख मदद मिलेगी. फिलहाल इस तरह की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को कोच के नीचे लेटकर जांच करनी पड़ती है. इस रोबोट को 'अंडर गियर सर्विलेंसस थ्रू आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड ड्रॉइड' या 'उस्ताद' (USTAD) नाम दिया है.
# USTAAD Robot रोबोट होगा रेल के कोच की मरम्मत में मददगार pic.twitter.com/Q4nwFaR0u5
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) December 26, 2018
बता दें कि रोबोट के कारण न सिर्फ कर्मचारियों के लिए काम आसान हो जाएगा, बल्कि किसी पार्ट में आई तकनीकी खराबी को भी आसानी से देखा जा सकेगा और उसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकेगा. यह रोबोट एलईडी फ्लड लाइट से लैस है. रोबोट अंधेरे और कम रोशनी में भी फोटो लेने में सक्षम है.
फिलहाल रेल कर्मचारी पटरी पर लेटकर कोच के निचले हिस्सों में लगे पार्ट्स की जांच करते हैं, जिससे कई बार गलती की गुंजाइश भी रहती है लेकिन रोबोट से न सिर्फ जांच आसान होगी, बल्कि गलती की आशंका भी नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं