विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

भारत में भी स्विट्जरलैंड की तरह ट्रेन यात्रा का मजा लेने के लिए रहें तैयार!

भारत में भी स्विट्जरलैंड की तरह ट्रेन यात्रा का मजा लेने के लिए रहें तैयार!
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा. इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा.

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है.

भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है, जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा.

मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा और दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेलवे, स्विट्जरलैंड, आईआरसीटीसी, ए के मनोचा, पयर्टन, कश्‍मीर घाटी, Switzerland, Tourism, IRCTC Chairman, A K Manocha, Kashmir Valley, IRCTC, Indian Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com