विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

प्रभु ने पहली डबल-डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

प्रभु ने पहली डबल-डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
पणजी: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को पहली गोवा-मुंबई डबल-डेकर एसी शताब्दी रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी गोवा के मडगांव स्टेशन और मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी।

मंत्री ने पणजी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक भी मौजूद थे।

पारसेकर ने इस मौके पर कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'पर्यटक अब अधिक संख्या में और अधिक सुविधा से गोवा आएंगे। मुझे खुशी है कि यह देश में अपनी तरह की पहली वातानुकूलित डबल-डेकर रेलगाड़ी है।'

रेलगाड़ी में आठ कोच हैं। हर कोच में 120 सीटें हैं। मडगांव से लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच की दूरी यह करीब 12 घंटे में पूरी करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु, गोवा-मुंबई डबल-डेकर एसी शताब्दी रेलगाड़ी, गोवा, मडगांव स्टेशन, मुंबई, लोकमान्य तिलक स्टेशन, Railway Minister, Suresh Prabhu, First Double-Decker Goa-Mumbai Shatabdi Train, Goa, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com