विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

हादसों के बीच रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि मंगलवार की रात को कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर टकरा गई जिससे 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे.

हादसों के बीच रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने दिया इस्तीफा
मुजफ्फरनगर एक्सीडेंट ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: एक ही हफ्ते में दो रेल दुर्घटनाओं के बाद से भारतीय रेलवे विभाग सबके निशाने पर है. इसी बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि मंगलवार की रात को कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर टकरा गई जिससे 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे. इससे पहले पिछले ही हफ्ते 19 अगस्त को ही पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस भी मुजफ्फरनगर खतौली में पटरी से उतर गई थी जिसमें 23 .यात्रियों की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना में रेलवे की लापरवाही सामने आई थी. 

बार-बार हादसों के शिकार हो रही रेलवे के बोर्ड से चेयरमैन एके मित्तल का इस्तीफा इन्हीं वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. एके मित्तल ने लिखा है कि निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. आपको बता दें कि उनको 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था और उनके कार्यकाल का एक साल ही बचा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
हादसों के बीच रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने दिया इस्तीफा
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com