विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

'रेल सेवा' आज से चालू : ट्रेनों में सफर के लिए 80,000 से ज्यादा यात्रियों ने बुक की टिकट, रेलवे को 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई

विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC के एप और वेबसाइट से की जानी है. सोमवार को 4 बजे से बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन कुछ खामियों की वजह से नियत समय पर बुकिंग शुरू नहीं हो सकी.

'रेल सेवा' आज से चालू : ट्रेनों में सफर के लिए 80,000 से ज्यादा यात्रियों ने बुक की टिकट, रेलवे को 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई
भारतीय रेल आज से आंशिक रूप से शुरू कर रही रेल सेवा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच आज से 'रेल सेवा' को आंशिक रूप से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सोमवार को टिकट बुकिंग शुरू की गई. भारतीय रेल  (Indian Railways) ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 45,533 पीएनआर जेनरेट हुए. इससे 82,317 पैसेंजर्स यात्रा करेंगे. टिकट बुकिंग से भारतीय रेल की 16.1 करोड़ रुपये (16,15,63,821) की कमाई हुई है. रेल सेवा शुरू करने से पहले रेलवे ने यात्रियों को कई सारे निर्देश दिए हैं, जिनका यात्रा के दौरान पालन किया जाना अनिवार्य हैं.

विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC के एप और वेबसाइट से की जानी है. सोमवार को 4 बजे से बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन कुछ खामियों की वजह से नियत समय पर बुकिंग शुरू नहीं हो सकी. जिसके बाद शाम 6 बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हुई.    

रेल मंत्रालय ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा- "भारतीय रेल कुछ यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है. इन ट्रेनों में यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व यात्रियों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना अनिवार्य है." 

इसके अलावा, सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट और कोचों में सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी व इसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा. स्टेशन पर दाखिल होते समय व यात्रा के दौरान यात्री को मास्क पहनना अथवा चेहरा ढकना होगा. एंट्री-एग्जिट और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. यात्रा खत्म होने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्य द्वारा जारी किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.

यात्रियों को स्टेशन के अंदर आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. साथ ही यात्रियों से यात्रा के दौरान थोड़ा-बहुत सामान ही ले जाने का आग्रह किया जाएगा. यदि यात्री को बुखार से पीड़ित होगा तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. 

वीडियो: आज से पटरी पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ सेवा बहाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com