विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

राहुल गांधी की जासूसी मामला : कांग्रेस ने राज्‍यसभा से किया वॉकआउट

राहुल गांधी की जासूसी मामला : कांग्रेस ने राज्‍यसभा से किया वॉकआउट
नई दिल्‍ली:

राहुल गांधी की तथाकथित जासूसी के मामले में कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा से वॉकआउट किया। कांग्रेस के सांसद अरुण जेटली के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इस मसले पर राज्यसभा में गुलाम नबी आज़ाद, नरेश अग्रवाल और केसी त्यागी ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया हुआ था।

हालांकि इसको उप सभापति ने नकार दिया। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सदन के नेता अरुण जेटली ने पुलिस की कार्यवाही को रुटीन बताया। जेटली ने कहा कि बेहतर हो सांसद सुरक्षा विशेषज्ञ बनने की कोशिश न करें। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद उनके जूते की साइज के आधार पर ही शव की पहचान हो पाई थी।

उन्होंने कहा कि अति महत्व के सभी लोगों के लिए यह पुलिस कार्यवाही का हिस्सा है। ग़ौरतलब है कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को इस मामले में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने 18 मार्च को पेश होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, जासूसी मामला, राज्‍यसभा, कांग्रेस का वॉकआउट, Rahul Snooping Row, Congress Walks Out, Rajya Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com