हरियाणा में आम आदमी पार्टी की रैली के बाद सोनीपत के गन्नौर में आज राहुल गांधी किसानों से रू-ब-रू हुए। मौका है गन्नौर में तैयार होने वाली अंतरराष्ट्रीय फल और सब्जी मंडी के शिलान्यास का। यहां एक किसान संसद बुलाई गई, जिसमें देशभर के अलग- अलग हिस्सों से 400 से ज्यादा किसानों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गन्नौर पहुंचे। हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी और किसानों के बीच होने वाले संवाद से निकलने वाली राय और सुझावों को पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया जाएगा।
वहीं इस दौरे में राहुल की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल हैं। दरअसल, अधिग्रहण का विरोध कर रहे कई किसानों ने रविवार को भी राहुल के दौरे का विरोध प्रदर्शन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं