विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2015

राहुल खबरों में बने रहने के लिए लेते हैं पीएम का नाम : वेंकैया नायडू

राहुल खबरों में बने रहने के लिए लेते हैं पीएम का नाम : वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'सूट बूट' की टिप्पणी के लिए आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इसे 'बचकाना और अपरिपक्व' बताया और आरोप लगाया कि खबरों में बने रहने के लिए वह प्रधानमंत्री का नाम लेते हैं।

नायडू ने गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल के परदादा जवाहरलाल नेहरू और पिता राजीव गांधी भी 'सूट बूट' पोशाक पहनते थे।

संसदीय मामलों के मंत्री ने पूछा, अब वह सूट बूट (की सरकार) के बारे में बात कर रहे हैं...अपने परदादा को भूल गए जो सूट बूट पहनते थे, अपने पिता को भूल गए जो सूट बूट पहनते थे। क्या आप अपने दादा और पिता की आलोचना कर रहे हैं? आप उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं?

बिहार में एक चुनावी रैली में सूट बूट की टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए नायडू ने कहा, कृपया बोलने से पहले सोच लें, आप जो बोलते हैं, उसमें परिपक्वता होनी चाहिए। उन्होंने कहा,...मुझे नहीं पता कौन उनकी स्क्रिप्ट लिख रहा है..कौन उनके भाषण लिख रहा है, लेकिन वे उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, वेंकैया नायडू, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, बीजेपी, Rahul Gandhi, Venkaiah Naidu, Narendra Modi, BJP, Congress