महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र की BJP सरकार पर वार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो चुका है, और चारों ओर महिलाओं के खिलाफ वारदात बढ़ती जा रही हैं.
झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "(प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मेक इन इंडिया', लेकिन आज जहां भी देखो, 'रेप इन इंडिया' नज़र आता है... उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी (की पार्टी) का विधायक महिला का रेप करता है, फिर पीड़िता का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं कहते..."
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, महिला सांसदों ने माफी की मांग की
#WATCH Rahul Gandhi, Congress in Godda, Jharkhand: Narendra Modi had said 'Make in India' but nowadays wherever you look, it is 'Rape in India'. In Uttar Pradesh Narendra Modi's MLA raped a woman, then she met with an accident but Narendra Modi did not utter a word. (12.12.19) pic.twitter.com/WnXBz8BUBp
— ANI (@ANI) December 13, 2019
उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'", लेकिन वह कभी भी यह नहीं बताते कि बेटियों को किससे बचाना है... उन्हें BJP के विधायकों से बचाया जाना है..."
कांग्रेस सांसद की इस टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ, और BJP की महिला सांसदों ने शोरशराबे के बीच राहुल गांधी की ओर से माफी मांगे जाने की मांग की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं