विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार या कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही कांग्रेस

राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार या कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही कांग्रेस
नई दिल्ली:

कांग्रेस शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच अपने युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कोई बड़़ी घोषणा कर सकती है। राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चाएं अभी भी चारों तरफ खासी सरगर्म हैं।

हालांकि, पार्टी नेतृत्व अन्य विकल्पों को भी तौलने में जुटा है। मसलन राहुल को चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया जाए और यह भी कि उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि 43 साल के राहुल को पार्टी अभी ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने जा रही है, यह मान कर चलना गलत होगा।

राहुल गांधी इससे पहले सरकार में किसी जिम्मेदारी को संभालने को लेकर हिचकते दिखाई दिए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी उन्हें जो भी काम देगी वह करने को तैयार हैं। इससे इन अटकलों को और बल मिला कि वह प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे।

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। मुझे जो भी आदेश दिया जाएगा, मैं उसका पालन करूंगा। कांग्रेस जो भी कहेगी, मैं करने को तैयार हूं... हमारी पार्टी में फैसले वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए जाते हैं।'

हालांकि कांग्रेस में ऐसी सोच है कि पार्टी का चुनावी रास्ता फिलहाल मुश्किलों से भरा है और ऐसे में राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि अगर उन्हें ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई और चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो तोहमत उन्हीं के सर जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, Rahul Gandhi, Congress