विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज, कठौरा गांव में लगाएंगे चौपाल

राहुल के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक वह बुधवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से अमेठी पहुंचेंगे.

राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज, कठौरा गांव में लगाएंगे चौपाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो )
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी  आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने राहुल के आधिकारिक कार्यक्रम के हवाले से बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष बुधवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से अमेठी पहुंचेंगे. बुधवार को ही वह कठौरा गांव में चौपाल लगाएंगे. उसके बाद वह कपासी गांव में एक शोक सभा में शिरकत करेंगे. बाद में वह मुंशीगंज अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वह सुबह अतिथि गृह में आम लोगों से मिलेंगे. उसके बाद वह तिलोई के मोहनगंज पाकरगांव स्थित राजीव गाँधी कालेज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में और फिर सलोन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम को वह भुएमऊ अतिथिगृह जाएंगे.

राहुल ने उड़ाया यूपी के CM योगी का मजाक, बोले- अंधेर नगरी, चौपट राजा

अगले दिन सुबह वह अतिथि गृह में ही जनता दर्शन तथा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने दशहरा और मुहर्रम की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए राहुल के कार्यक्रम के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में काफी असुविधा होने की बात करते हुए आग्रह किया था कि राहुल पांच अक्तूबर के बाद की कोई तारीख तय कर लें.

हालांकि कांग्रेस द्वारा राहुल का कार्यक्रम रोके जाने के आरोपों पर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि वह सिर्फ असुविधा की बात कर रहा है. उसकी मंशा राहुल का कार्यक्रम रोकने की नहीं थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com