विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

मनरेगा के 10 साल पूरे होने के मौके पर आंध्र प्रदेश के गांव का दौरा करेंगे राहुल

मनरेगा के 10 साल पूरे होने के मौके पर आंध्र प्रदेश के गांव का दौरा करेंगे राहुल
राहुल गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: यूपीए सरकार के समय की महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 'मनरेगा' के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह आंध्र प्रदेश के बंदलापल्ली गांव जाएंगे।

राहुल ने ट्वीट किया, मनरेगा के 10 साल पूरे होने के मौके पर 2 फरवरी को अनंतपुर के बंदलापल्ली गांव का दौरा करूंगा। इसी गांव से 2006 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने ऐतिहासिक मनरेगा की शुरुआत की थी।'

मनमोहन और सोनिया ने फरवरी, 2006 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य देश के गांवों में रहने वाले लाखों गरीबों को आजीविका सुरक्षा प्रदान करना है। प्रारंभ में योजना नरेगा नाम से शुरू की गई थी और बाद में महात्मा गांधी के नाम पर इसका नाम कर दिया गया।

शुरू में इस योजना की आलोचना करने वाली नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए राजग सरकार ने इसे जारी रखा। ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर उनसे इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, मनरेगा, कांग्रेस, आंध्र प्रदेश, Rahul Gandhi, MNREGA, Congress, Andhra Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com