नगा समझौते पर मोदी जी ने इतिहास रचने का दावा किया था, लेकिन अब इसका कुछ अता-पता नहीं : राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट किया, "अगस्त 2015 में मोदी ने नगा समझौते पर हस्ताक्षर करके इतिहास रचने का दावा किया था. अब फरवरी 2018 है, लेकिन नगा समझौते का कुछ अता-पता नहीं है."

नगा समझौते पर मोदी जी ने इतिहास रचने का दावा किया था, लेकिन अब इसका कुछ अता-पता नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नगा शांति समझौते के उनके दावे को लेकर खिंचाई की. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस समझौते के अस्तित्व पर सवाल उठाया. राहुल ने ट्वीट किया, "अगस्त 2015 में मोदी ने नगा समझौते पर हस्ताक्षर करके इतिहास रचने का दावा किया था. अब फरवरी 2018 है, लेकिन नगा समझौते का कुछ अता-पता नहीं है."

 


बजट पर राहुल गांधी का तंज, 'शुक्र है' सरकार का केवल एक साल बचा है 

उन्होंने कहा, "मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनके शब्दों का कोई मतलब नहीं है."  मोदी ने तीन अगस्त 2015 को घोषणा कर कहा था कि सरकार नगा विद्रोहियों के साथ एक समझौते पर पहुंच गई है. 

वीडियो : राहुल गांधी का जैकेट बीजेपी के निशाने पर

उन्होंने कहा था कि यह समझौता न केवल इस समस्या की समाप्ति बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के नए भविष्य की शुरुआत का भी सूचक है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com