
Covid-19 Vaccine: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से अपने हक की नौकरी के लिए दिए गए घरने के दौरान पुलिस की ओर से किए गए बलप्रयोग को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने इस मसले पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पुलिस, धरने पर बैठे कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors)के खिलाफ बल प्रयोग करती नजर आ रही है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वे अपने हक़ की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे! अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताक़त का घिनौना प्रदर्शन।' गौरतलब है कि देश में कोरोना की महामारी (Corona Pandemic) के दौरान 'कोरोना वॉरियर्स' ने हालात को नियंत्रण करने में अहम जज्बा दिखाया है और पूरे देश ने इनके सेवाभाव को सराहा है.
एक करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स को सबसे पहले दी जाएगी कोविड-19 वैक्सीन : सरकार
शर्मनाक!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2020
कोरोना वॉरीअर्ज़ पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वे अपने हक़ की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे!
अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताक़त का घिनौना प्रदर्शन। pic.twitter.com/v3c8Mo0UgY
NCP नेता शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-राहुल गांधी में ‘निरंतरता' की कमी लगती है
गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह ट्वीट उस दिन आया है जिस दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. इस बैठक में पीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर स्थिति की जानकारी विपक्षी दलों के नेताओं को दी. सर्वदलीय बैठक में पीएम ने कहा कि हम कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) पाने की दहलीज पर खड़े हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ये वैक्सीन हेल्थ वर्कर, डॉक्टर और मरीजों को दी जाएगी. माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी.
पीएम ने कहा कि देश में करीब आठ ऐसी वैक्सीन हैं जिनका ट्रायल अलग-अलग स्टेज पर है. फिलहाल भारत में तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. पीएम ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं और इसके लिए देश में कोल्ड चेन की व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.
कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी : PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं