राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा आरोप- राफेल घोटाले में वह भी हैं शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जयपुर में भी उन्होंने कहा था ‘प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है.’ 

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा आरोप- राफेल घोटाले में वह भी हैं शामिल

खास बातें

  • राफेल मामले में राहुल गांधी बख्शने के मूड में नहीं
  • कर्नाटक के बीदर में रैली साधा निशाना
  • निर्मला सीतारमन पर भी लगाये आरोप
बंगलोर:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी ने कभी हवाई जहाज नहीं बनवाया उसे नरेंद्र मोदी ने विमान बनाने का ठेका दिलवाया. यह कंपनी 10 दिन पहले ही बनी थी. ये हवाई जहाज भारत में नहीं बनेंगे. ये सारी बातें मैंने पीएम मोदी से लोकसभा में कहा है. मैंने यह भी कहा कि देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने झूठ बोला कि हवाई जहाज के दाम बताये नहीं जा सकते क्योंकि एक गुप्त समझौता हुआ है. जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी राफेल के मुद्दे पर मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं. वह कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित कर रहे थे.

राफेल अनुबंध फ्रांसीसी कंपनी के साथ, रक्षा मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं : रिलायंस डिफेंस

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जयपुर में भी उन्होंने कहा था ‘प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है.’ 

रफाल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन​


राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पूर्व नियम शर्तों को बदलते हुए अपने उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी की उस कंपनी को महंगी कीमत पर हवाई जहाज बनाने का ठेका दिया जो 10 दिन पहले ही बनी थी. राहुल के अनुसार उन्होंने जब संसद में ये सारे सवाल उठाए तो मोदी जी एक बार भी उनसे नजर नहीं मिला सके ‘‘क्योंकि आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है और यह आने वाले समय में पूरे देश के सामने साफ हो जाएगा.'’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com