विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

राहुल के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन, पम्पोर में किसानों से मिलेंगे

राहुल के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन, पम्पोर में किसानों से मिलेंगे
लोगों से मिलते राहुल गांधी...
श्रीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वह पुलवामा जिले के पम्पोर में किसानों से मिलेंगे। इसके बाद राहुल गांधी बारामूला ज़िले के सोपोर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

शाम पौने चार बजे राहुल श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर में युवाओं से मिलेंगे। बाढ़ पीड़ितों, शिल्पकारों, कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल भी आज राहुल गांधी से मिलकर अपनी दिक्कतें बताएंगे।

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने पुंछ का दौरा किया। जहां 15 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों और फायरिंग से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। राहुल ने सरहदी इलाकों के गांवों के लोगों के लिए केंद्र सरकार से बीमा, बंकर और मुआवज़े की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Jammu-Kashmir, Jammu-Kashmir