विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी, पाक फायरिंग से प्रभावित परिवारों से मिले

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी, पाक फायरिंग से प्रभावित परिवारों से मिले
लोगों से मिलते राहुल गांधी...
श्रीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पुंछ में नियंत्रण रेखा के समीप के इलाकों में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों के लोगों से मुलाकात की और कहा कि केंद्र को पुनर्वास, मुआवजा, बीमा कवर समेत इनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष की आज से तीन दिनों की जम्मू-कश्मीर यात्रा शुरू हुई। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर बालकोट में संघर्षविराम के उल्लंघन करने के दौरान मारे गए छह नागरिकों के परिवार के लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान राहुल ने अजीम से कहा, मैं यहां आपके दुख और अपने प्रियजन को खोने की पीड़ा को साझा करने आया हूं। पाकिस्तानी गोलाबारी में अजीम के भाई अमीन की मौत हो गई थी और परिवार के एक सदस्य रमीज घायल हुए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ पार्टी की नेता अंबिका सोनी और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर गए थे। राहुल ने 52 वर्षीय सरपंच करामत हुसैन के परिवार के लोगों से बातचीत की। हुसैन की गोलीबारी में मौत हो गई थी। उन्होंने सभी संभव मदद का भरोसा दिया।

राहुल से मुलाकात के दौरान संघर्षविराम के उल्लंघन से प्रभावित गांव के लोगों ने सुरक्षित स्थानों में पुनर्वास और बीमा कवर की मांग की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, यहां पर लोग चिंतित हैं, काफी भयभीत हैं। ये वाजिब मांगे हैं। मैं समझता हूं कि भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, इसके बारे में कुछ करना चाहिए।

उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि आतंकी हमले में जो लोग मारे जाते हैं, उन्हें अधिक मुआवजा दिया जाता है। जो लोग पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे जाते हैं, उन्हें कम मुआवजा मिलता है। उनका कहना है कि मुआवजा समान होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने वर्ष 2003 के संघर्षविराम का इस साल अब तक 245 बार उल्लंघन किया है और अकेले अगस्त में 51 बार ऐसा हुआ है। राहुल गांधी का कश्मीर और लद्दाख जाने का भी कार्यक्रम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल, पाकिस्तान गोलीबारी, Rahul Gandhi, Rahul On Jammu-Kashmir Visit, Pakistan Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com