विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2014

अपनी उपस्थिति साबित करने का प्रयास कर रहे हैं राहुल गांधी : भाजपा

नई दिल्ली:

लोकसभा में बुधवार को अध्यक्ष के आसन के पास आने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए भाजपा ने कहा कि उनका यह कदम और अध्यक्ष पर पक्षपाती होने का आरोप अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक बेहद 'कमजोर प्रयास' था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी का आसन के पास आना और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाना 'मैं भी हूं ना' दिखाने का एक कमजोर प्रयास था।'

सामान्य रूप से संसद में निष्क्रिय रहने के आरोपी राहुल आज लोकसभा में हुए हंगामे में सबसे आगे थे। सदन में देश की साम्प्रदायिक स्थिति पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर हुए हंगामे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष काफी सक्रिय थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा में कांग्रेस, राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, Lok Sabha Mein Congress, Rahul Gandhi, सिद्धार्थ नाथ सिंह, Siddharthnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com