विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

...जब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- विपक्ष का काम आसान है, बहुत मजा आता है, देखें VIDEO

अमेठी लोकसभा सीट से हाल में मिली पराजय के बाद पहली बार यहां पहुंचे राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि अमेठी उनका घर है और वह इसका दामन कभी नहीं छोड़ेंगे.

...जब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- विपक्ष का काम आसान है, बहुत मजा आता है, देखें VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेठी उनका घर-परिवार है और वह इसे कभी नहीं छोड़ेंगे. अमेठी लोकसभा सीट से हाल में मिली पराजय के बाद पहली बार यहां पहुंचे राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि अमेठी उनका घर है और वह इसका दामन कभी नहीं छोड़ेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का वीडियो जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं, 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, योगी जी मुख्यमंत्री और भाजपा की यहां सांसद हैं. हमें विपक्ष का काम करना है. आप जानते हो कि विपक्ष का काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है. यह काम आसान होता है. अब आपको अमेठी में विपक्ष का काम करना है. जो जनता की जरूरते हैं, जनता की मदद करनी है. अर्थव्यवस्था की हालत आप जानते हैं, रोजगार की हालत आप जानते हो, भ्रष्टाचार कहां हो रहा है, कौन कर रहा है आप जानते हो. मुद्दों की कोई कमी नहीं है. अमेठी की जनता से कांग्रेस कार्यकर्ता को जुड़ने की जरूरत है.

वहीं, बैठक में शामिल युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नदीम अशरफ जायसी के मुताबिक राहुल ने कहा, 'अमेठी मेरा घर-परिवार है. मैं अमेठी नहीं छोडूंगा. मैं और (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी यहां आते रहेंगे. अमेठी का विकास बाधित नहीं होने दिया जाएगा. मैं वायनाड का सांसद हूं मगर अमेठी से हमारा तीन पीढ़ियों का रिश्ता है. मैं अमेठी की लड़ाई दिल्ली में लड़ता रहूंगा.'

राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले लगाया गया विवादित पोस्टर, लिखा- 'मेरे परिवार को न्याय दो'

बैठक में शामिल रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर नरेन्द्र मिश्र के मुताबिक राहुल ने बैठक में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने काम किया पर स्थानीय नेता जनता से दूर रहे. इसी वजह से यहां उनकी हार हुई. बहरहाल, चुनाव में हार और जीत होती रहती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग जनता से जुड़ें, सब ठीक हो जायेगा.''
मिश्र के मुताबिक राहुल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गहन मंथन किया और कार्यकर्ताओं की बातें बेहद संजीदगी से सुनीं.

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, कहा- यहां आना घर जैसा लगता है

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात राहुल के सामने रखी. अधिकतर कार्यकर्ताओ ने संगठन की कमजोरी और प्रशासन द्वारा धांधली कराये जाने का आरोप लगया. कई नेताओं ने कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के अनुषंगिक संगठनों की घोर उपेक्षा को भी हार का बड़ा कारण बताया. साथ ही मिश्र के मुताबिक, ‘‘कुछ कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यहां कांग्रेस संगठन कुछ लोगों तक सीमित हो गया और पूरे जिले में कांग्रेस को कमजोर कर दिया गया है. चुनाव में रणनीति के अभाव में पार्टी का प्रचार नहीं हुआ. कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थानीय नेताओं पर भाजपा से मिलीभगत की शिकायत भी की.''

राहुल गांधी के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या हुई एक करोड़, बोले-अमेठी में मनाएंगे इसका जश्न

कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राहुल से अपना त्यागपत्र वापस लेने की गुजारिश की. अमेठी के बदले राजनैतिक स्वरूप में आयोजित राहुल की इस समीक्षा बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस के सभी अनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी, पार्टी की सभी ब्लॉक तथा बूथ इकाइयों के पदाधिकारी भी शामिल थे.

राहुल गांधी ने एक करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स होने पर कहा 'थैंक्स' तो बॉलीवुड से मिला जवाब- आप पर भरोसा नहीं...

करीब तीन घंटे चलने वाली बैठक को महज 50 मिनट में समाप्त करने के बाद राहुल रायबरेली जिले के छतोह ब्लॉक स्थित दो गांवों का दौरा करने के लिये रवाना हो गये, जहां से वह दिल्ली जाने के लिये लखनऊ रवाना होंगे. इसके पहले, राहुल कांग्रेस की तिलोई विधानसभा इकाई के प्रभारी माता प्रसाद वैश्य के मामा और गौरीगंज के वयोवृद्ध समाजसेवी गंगा प्रसाद गुप्त के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. गुप्त का 25 जून को निधन हो गया था. 

(इनपुट- एजेंसियां)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी बोले- राहुल गांधी को अध्यक्ष पद छोड़ने से पहले करना चाहिए था यह काम...

VIDEO: चुनाव नतीजों के डेढ़ महीने बाद राहुल गांधी अमेठी पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'10 करोड़ नहीं भेजे तो पूरे परिवार को कर दूंगा खत्म...' बिजनेमैन से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज
...जब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- विपक्ष का काम आसान है, बहुत मजा आता है, देखें VIDEO
मुंबई के मुलुंड में हिट एंड रन मामला, बीएमडब्ल्यू कार ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत
Next Article
मुंबई के मुलुंड में हिट एंड रन मामला, बीएमडब्ल्यू कार ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com