विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप हमेशा याद आते हैं

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. राहुल गांधी ने इस मौके पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा.

पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- आप हमेशा याद आते हैं
राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती है
नई दिल्ली:

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की 76वीं जयंती है. राहुल गांधी ने इस मौके पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. जहां उन्होंने राजीव गांधी को अपने समय से बहुत आगे सोचने वाला व्यक्ति बताया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि राजीव गांधी अपने समय से आगे की सोच रखने वाले महान व्यक्तित्व थे. राहुल ने आगे लिखा कि सबसे खास बात ये थी कि वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे. उन्हें पिता के रूप में पाकर मैं भाग्यशाली मैं महसूस करता हूं. 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी अपने ट्वीट में भावुक भी नजर आए, उन्होंने लिखा कि हम उन्हें आज और हमेशा याद करते हैं. राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी जयंति के अवसर पर राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 

राजीव मामला: 7 कैदियों की रिहाई पर फैसले के लिए राज्यपाल को MDMA की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार

बता दे कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनें. कांग्रेस पार्टी आज के दिन के सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com