कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महिला सम्मान सम्मेलन में बोल रहे थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा पर बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एमएलए से बेटी को बचाना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज तक यूपी-बिहार में हुये रेप के मामले में एक भी शब्द नहीं बोला. बीजेपी-आरएसएस की सोच महिला विरोधी है. राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लंबित पड़ा हुआ है लेकिन उसे लाया नहीं जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सत्ता आएंगे तो इस बिल को जरूर पास करवायेंगे.
राहुल गांधी 11 अगस्त को करेंगे राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज
राहुल ने ट्वीट कर गडकरी पर बोला हमला, कहा- हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है, नौकरियां कहां हैं?
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सिर्फ मर्द ही देश को चला सकते हैं. आरएसएस एक मर्दवादी सोच रखनेे वाला संगठन है. आपको बता दें कि राहुल गांधी महिला सम्मान सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जो महिलाओं के साथ हुआ है वह 70 वर्षों में नहीं हुआ. राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा वार किया और कहा बीजेपी का नारा 'बेटी बचाओ' अब लोगों के लिए 'बीजेपी के एमएलए से बेटी को बचाओ' हो गया है.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना
राहुल गांधी 11 अगस्त को करेंगे राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज
The PM doesn't say anything on the incidents of rape. What happened against women in these four years is something which didn't happen even in last 70 years: Congress President Rahul Gandhi at Mahila Adhikar Sammelan #Delhi pic.twitter.com/oAZ0SgK9Bz
— ANI (@ANI) August 7, 2018
राहुल ने ट्वीट कर गडकरी पर बोला हमला, कहा- हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है, नौकरियां कहां हैं?
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सिर्फ मर्द ही देश को चला सकते हैं. आरएसएस एक मर्दवादी सोच रखनेे वाला संगठन है. आपको बता दें कि राहुल गांधी महिला सम्मान सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जो महिलाओं के साथ हुआ है वह 70 वर्षों में नहीं हुआ. राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा वार किया और कहा बीजेपी का नारा 'बेटी बचाओ' अब लोगों के लिए 'बीजेपी के एमएलए से बेटी को बचाओ' हो गया है.
The ideology of BJP & RSS is that only the men will run this country & if it is anywhere that the women belong, it is at the back: Congress President Rahul Gandhi at Mahila Adhikar Sammelan #Delhi pic.twitter.com/480484O516
— ANI (@ANI) August 7, 2018
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं