कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकपाल मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकपाल की नियुक्ति में देरी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा कि वह 'झूठी ताल' कब तक बजाएगी. लोकपाल विधेयक 2013 में संसद द्वारा पारित किया गया था, लेकिन प्रक्रियाओं से जुड़ी कमियों के कारण पिछले चार साल से लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें : पार्टी के स्थापना दिवस पर राहुल ने BJP पर जमकर हमला बोला, कहा- खतरे में है अंबेडकर का संविधान
VIDEO : इतने सालों बाद भी अटका हुआ लोकपाल
राहुल ने लोकपाल विधेयक पारित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिसंबर 2013 में किए गए ट्वीट को भी अपनी टिप्पणी के साथ साझा किया. दिसंबर 2013 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए की सरकार थी और उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पीएम मोदी ने उस वक्त ट्वीट किया था, 'लोकपाल विधेयक पारित करने में सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा सांसदों की ओर से निभाई गई सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका पर मुझे गर्व है.' कै3
यह भी पढ़ें : पार्टी के स्थापना दिवस पर राहुल ने BJP पर जमकर हमला बोला, कहा- खतरे में है अंबेडकर का संविधान
राहुल ने ट्वीट किया, 'बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल. जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?'. उन्होंने पूछा, 'क्या 'लोकतंत्र के रक्षक' और 'जवाबदेही के अग्रदूत' सुन रहे हैं?' लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून, 2013 के तहत केंद्र में लोकपाल एवं राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रावधान है. लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए लोकपाल एवं लोकायुक्तों की नियुक्ति करनी होती है.बीत गए चार साल
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 5, 2018
नहीं आया लोकपाल
जनता पूछे एक सवाल
कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?
Are the ‘defenders of democracy’ & ‘harbingers of accountability’ listening?#FindingLokpal pic.twitter.com/v9Kc2Io3Ur
VIDEO : इतने सालों बाद भी अटका हुआ लोकपाल
राहुल ने लोकपाल विधेयक पारित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिसंबर 2013 में किए गए ट्वीट को भी अपनी टिप्पणी के साथ साझा किया. दिसंबर 2013 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए की सरकार थी और उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पीएम मोदी ने उस वक्त ट्वीट किया था, 'लोकपाल विधेयक पारित करने में सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा सांसदों की ओर से निभाई गई सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका पर मुझे गर्व है.' कै3
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं