
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक में राहुल गांधी का BJP पर हमला
बोले- नोटबंदी और GST के जरिए लोगों का पैसा छीन रही है BJP
उन्होंने भाजपा पर संविधान पर ‘हमला’ करने का आरोप लगाया
यह भी पढ़ें: कर्नाटक : मैसूर में छात्रा के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खिंंचवाई सेल्फी
उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर धन सिर्फ कुछ लोगों के पास है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा, "हीरा व्यवसायी नीरव मोदी करोड़ों लोगों के रुपये लेकर भाग गया. आपको पता है कि अगर वह पैसा मिल जाए तो आप जैसी युवा महिलाएं कितने उद्योग लगा सकती हैं?" इस दौरान उन्होंने नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी को 'आपदा' बताया. उन्होंने कहा, "देश के लिए विमुद्रीकरण और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बरबादी का कदम था. पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने इसे पागलपन बताया था." उन्होंने कहा, "देश के साथ प्रयोग करने वाला एक व्यक्ति खतरनाक है." गांधी ने कहा, "कांग्रेस का मानना है कि भारत जैसे देश में प्रयोग नहीं किए जा सकते. योजनाओं को छोटे स्तर पर प्रयोग करने के बाद लागू करना चाहिए."
यह भी पढ़ें: फेसबुक विवाद में कूदे राहुल गांधी, ट्वीट करके सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने जोर दिया कि दुनिया में कोई अर्थशास्त्री नहीं मानेगा कि विमुद्रीकरण से भारतीय अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हुआ है. शनिवार को इससे पहले राहुल ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वरा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा की, ताकि राज्य में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिल सके.
VIDEO: कर्नाटक में छात्रों के सवालों का राहुल ने दिया जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष मैसुरू, मांड्या और कामराजनगर जिलों का भी दौरा करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं