विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

प्रणब ने कहा, राहुल गांधी हैं कांग्रेस के नेता

मिरिटी: वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के नए नेता बनने जा रहे हैं। प्रणब के इस बयान की व्याख्या युवा नेता के प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने के रूप में देखी जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस भविष्य के नेता के रूप में नया चेहरा पेश करने के भाजपा की पहल का अनुसरण करेगा, प्रणब ने कहा, हम हमेशा से नए नेतृत्व का पक्ष में हैं। राहुल गांधी हमारे नए नेता बनने जा रहे हैं। प्रणब के बयान को तब बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को भविष्य का नेता और भावी प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन किया है। वीरभूम जिले में अपने पैत्रिक निवास पर दुर्गा पूजा समारोह के दौरान उन्होंने कहा, भाजपा क्या कर रही है, यह उसका आंतरिक मामला है। प्रणब ने विभिन्न राज्यों में हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर भी प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने कहा, उनका प्रदर्शन कैसा रहा? पिछले चुनाव में उन्होंने 725 सीटों पर चुनाव लड़ा। इसमें से कितने सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई? अब आगामी चुनावों में उनका प्रदर्शन देखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस, नेतृत्व, प्रणब