विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

असम में राहुल गांधी ने सम्भाल लिया मोर्चा

चायगांव: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते असम में मंगलवार को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही गांधी ने युवा मतदाताओं का आह्वान किया कि उन्हें विकास व प्रगति के आधार पर मतदान करना चाहिए। राजधानी गुवाहाटी के बाहर, चायगांव में एक विशाल चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए गांधी ने कहा, "किसी भी राज्य के सर्वागीण विकास व उसकी बेहतरी के लिए प्रगति व शांति दो महत्वपूर्ण कारक हैं, और मैं अधिकार के साथ कह रहा हूं कि पिछले 10 वर्ष के दौरान असम की कांग्रेस सरकार ने कई मायनों में राज्य का चेहरा बदल दिया है।" गांधी ने मंगलवार को राज्य के चायगांव, मजबत और राहा में तीन चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया। इन तीनों क्षेत्रों के कांग्रेसी उम्मीदवार 30 से 35 वर्ष की उम्र के हैं। गांधी ने कहा, "असम के युवाओं से मेरी अपील है कि कांग्रेस पार्टी को एक और मौका दें ताकि विकास की रफ्तार मंद न हो। विपक्षी पार्टियों का जनता के साथ कोई जुड़ाव नहीं है, जबकि हम आम आदमी के साथ हाथ में हाथ डालकर काम करते हैं।" राहुल ने कहा कि विपक्ष असम में केवल सत्ता चाहता है और वह इसीलिए चुनाव के दौरान सक्रिय है। उन्होंने कहा, "हमारी जनाधार वाली पार्टी है और हम जनता के कल्याण के लिए चिंतित हैं। मुझे यह कहने में गर्व है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं ने हमें शहरी आधार वाली पार्टी बने रहने के बदले ग्रामीण इलाकों से जोड़ा है।" राज्य विधानसभा की 126 सीटों में से 64 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सम्पन्न हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, राहुल, मोर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com