विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में भी भूकंप के झटके

भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में भी भूकंप के झटके
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के लिए सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद 54 देशों के अधिकारियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। अधिकारियों ने कहा कि लेकिन शिखर सम्मेलन चलता रहा। सोमवार को उत्तर भारत के बहुत बड़े हिस्से, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

शिखर सम्मेलन का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया। इसमें भारत और 54 अफ्रीकी देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई। देश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "अधिकारियों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सम्मेलन चल रहा है।"

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से कहा गया है कि जलजले का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, अफ्रीका, शिखर सम्मेलन, India, Africa, Summit, भूकंप, Earthquake