प्रतीकात्मक तस्वीर...
जालंधर:
सेना के पाक अधिकृत कश्मीर में हालिया लक्षित हमले के बाद दोनों मुल्कों की सीमा पर उपजे तनाव तथा प्रदेश के दीनानगर और पठानकोट में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर राज्य की पुलिस को अत्याधुनिक हथियार एवं अन्य बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 106 करोड़ रुपये का कोष जारी किया है.
यहां शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने बताया कि पंजाब की सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस को बेहतर बुनियादी ढांचा और अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 106 करोड़ रुपये रुपये जारी किए हैं. ये पैसे पठानकोट हमले के बाद जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि किसी भी चुनौती से निपटने में निपुण होने के लिए पुलिस को सेना से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है. केंद्र की मदद से मिलने वाले अत्याधुनिक हथियारों से लैस पंजाब पुलिस के जवान सीमा से लेकर चौक तक की सुरक्षा करने में सक्षम हो सकेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यहां शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने बताया कि पंजाब की सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस को बेहतर बुनियादी ढांचा और अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 106 करोड़ रुपये रुपये जारी किए हैं. ये पैसे पठानकोट हमले के बाद जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि किसी भी चुनौती से निपटने में निपुण होने के लिए पुलिस को सेना से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है. केंद्र की मदद से मिलने वाले अत्याधुनिक हथियारों से लैस पंजाब पुलिस के जवान सीमा से लेकर चौक तक की सुरक्षा करने में सक्षम हो सकेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं