राज्यों को लेकर जारी नीति आयोग की रिपोर्ट 'दीर्घकालिक विकास लक्ष्य सूचकांक' (Sustainable Development Goal Index) में पंजाब के 2 अंक नीचे खिसक जाने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू ने कहा है पंजाब में कोई भूखा नहीं सोता है और जो भी ऐसा कर रहा है, वह अपना वजन घटाने की कोशिश रहा होगा. बलबीर सिद्धू ने कहा, "मुझे नहीं लगता, पंजाब में ऐसा कोई भी है, जो भूखे पेट सोता है, और अगर कोई ऐसा करता है, तो वह संभवतः वज़न घटाने के लिए करता है... पंजाब में हम लोगों की खुराक इतनी स्वास्थ्यकर और समृद्ध है, किसी के भूखे पेट सोने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
Punjab Health Minister Balbir Sidhu: I don't think there is anyone in Punjab who sleeps without eating food, anyone who does is probably doing it to reduce weight. We in Punjab have a such a healthy and rich diet,there is no question of anyone sleeping hungry https://t.co/K7Kc2K06uc pic.twitter.com/SMYyozhLXP
— ANI (@ANI) January 3, 2020
वहीं एक दूसरे मंत्री एसएस धर्मसोट ने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पंजाब में कभी भुखमरी नहीं हुई है. सभी को काम करना चाहिए और जो काम करता है वह भूखे पेट नहीं मर सकता है. यह आंकड़े गलत हैं. उन्होंने कहा, 'हम आटा और दाल तक फ्री देते हैं क्या कोई रोटी भी नहीं बना सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं