विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

Punjab Election : CM चन्नी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, मियाद खत्म होने के बाद भी कर रहे थे प्रचार

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गई थी. लेकिन चन्नी मानसा में छह बजे के बाद भी बाजारों में डोर-टू-डोर प्रचार करते दिखे.

CM चन्नी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

मानसा:

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच मानसा पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत हल्का मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की मियाद खत्म हो गई थी. लेकिन चन्नी मानसा में छह बजे के बाद भी बाजारों में शुभदीप सिंह के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करते दिखे. मानसा के रिटर्निंग अफसर को जब इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे. इस बीच चरणजीत सिंह चन्नी वहां से जा चुके थे. रिटर्निंग अफसर मानसा ने कहा कि वे लोगों से जानकारी ले रहे हैं. 

चुनाव प्रचार के दौरान चन्नी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हर तरफ बहुत बड़ा रुझान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अब मानसा आया हूं और बेशक थोड़ा लेट हो गया. इस कारण मैं लोगों को मिल नहीं सका और उनसे माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला एक होनहार नौजवान हैं और मैं सभी लोगों को अपील करता हूं कि वे सिद्दू मूसेवाला को चुनें. क्योंकि इन्हें चुनने के साथ आप मुझे भी चुनते हैं, जिससे पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार भी आएगी. उन्होंने कहा कि हम सिद्दू मूसेवाला को बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं, इसलिए हमने एक होनहार नौजवान पंजाब से ढूंढ कर मानसा के लोगों को दिया है. 

Punjab Polls :कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने वादों की लगाई झड़ी

आम आदमी पार्टी के जिला शहरी प्रधान कमल गोयल ने कहा कि शाम 7:00 बजे के करीब मुझे पता चला कि सीएम चन्नी और सिद्दू मूसेवाला त्रिवेणी मंदिर के पास सैकड़ों लोगों का इकट्ठा करके एक सभा कर रहे हैं और जब मैंने वहां जाकर देखा तो चन्नी वहां लोगों को संबोधित कर रहे थे. सिद्दू मूसेवाला उनके साथ खड़े थे तथा सैकड़ों लोगों वहां मौजूद थे. उन्होंने पंजाब के चुनाव कमीशन से मांग की है कि अगर हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही की जा सकती है तो कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए मुख्यमंत्री चन्नी और मौके पर मौजूद सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया जाए. 

ये भी देखें-हॉट टॉपिक : चुनाव से पहले CM चन्नी का विवादित बयान, पंजाब से यूपी तक मचा बवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com