होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव MLA से की थी मुलाकात

इस सप्ताह पंजाब के 29 विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. 78 वर्षीय कैप्टन ने उन विधायकों से शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने लिए आग्रह किया था जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में थे.

होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव MLA से की थी मुलाकात

अमरिंदर सिंह ने विधानसभा सत्र से पहले कई सावधानियां बरतने का आदेश दिया था.

चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) विधानसभा में दो विधायकों से मुलाकाता के बाद 7 दिन के होम क्वारंटीन पर चले गए हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों विधायक बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए है.सीएम के मीडिया अधिकारी रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया.

"पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधान सभा में उनसे मिले दो विधायकों ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, सरकारी प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, 7-दिन होम क्वारंटीन में जाने का फैसला किया है,"

इस सप्ताह पंजाब के 29 विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. 78 वर्षीय कैप्टन ने उन विधायकों से शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने लिए आग्रह किया था जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में थे.

सिंह ने सदन में विधायी व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कई सावधानियां बरतने का भी आदेश दिया था.उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कोविड टेस्ट के लिए घर के परिसर, पंजाब भवन और विधायकों के हॉस्टल में मशीनें लगाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले पंजाब के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव

केवल उन लोगों को ही सत्र में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. जिनका विधानसभा सत्र के 48 घंटों के के भीतर कोरोना टेस्ट नेगिटिव आता है. इससे पहले अमरिंदर सिंह ने कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के लिए हमला किया था.

यह भी पढ़ें- पंजाब के एक मंत्री और दो विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

पंजाब में कोरोनोवायरस के मामले जिनकी गिनती कम रखने के लिए प्रशंसा की गई थी उनमें अब तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,256 मौतों के साथ अब तक 47,800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

इस महीने की शुरुआत में पंजाब ने राज्य में कोरोनोवायरस को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य के सभी 167 शहरों और कस्बों में रोजाना रात के कर्फ्यू (शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक) और वीकेंड (शनिवार-रविवार को) लॉकडाउन का आदेश दिया था.

हमारी दिलचस्पी बच्चों की सेहत में है या परीक्षा कराने में यह तय करना होगा : कैप्टन अमरिंदर सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com