विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2015

किसानों की मदद के लिए पंजाब के सीएम बादल ने लिखा पीएम को खत

किसानों की मदद के लिए पंजाब के सीएम बादल ने लिखा पीएम को खत
नई दिल्ली: किसानों के मौजूदा हालात को लेकर पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। बादल में अपनी चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मान लेना चाहिए। उन्होंने लिखा कि मौजूदा समय किसानों के लिए काफी चुनौती भरा है और सरकार को आगे बढ़कर उनकी मदद करनी चाहिए। बादल ने अपनी चिट्ठी में देश में खेती की मौजूदा स्थिति को भयावह और खतरनाक बताया है और सरकार से अपील की है कि वह किसानों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने वाले फ़ैसले करे।

उधर, पंजाब के किसानों को अपनी बची खुची फसल को बेचने में मुश्किल हो रही है। किसानों को मंडियों में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा, जबकि सरकारी दावा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से एक भी रुपया कम नहीं मिलेगा।

बेमौसम बरसात और ओले पड़ने से तबाह किसानों के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती बची खुची फ़सल को बेचने की है। पंजाब की अनाज मंडियों में किसान अपना गेहूं बिकने का इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार कह रही है कि किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य से एक रुपया भी कम नहीं मिलेगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश सिंह बादल, पीएम नरेंद्र मोदी, बादल ने लिखा खत, किसानों की हालत, किसानों की मदद, फसलें बर्बाद, स्वामीनाथन आयोग, Parkash Singh Badal, PM Narendra Modi, Badal Writes Letter, Farmers Help
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com