विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

मोगा में हुए हादसे की रिपोर्ट पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी

मोगा में हुए हादसे की रिपोर्ट पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी
नई दिल्ली: मोगा में हुए हादसे की रिपोर्ट पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि मामले में चार गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश आगे चल रही है। साथ ही पुलिस ने बस को भी सीज कर लिया है।

केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे क्या करना है इस पर विचार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वो घायल महिला का इलाज़ ठीक से करवाएंगे। गृह सचिव का कहना था, 'राज्य सरकार को जो कदम उठाने चाहिय वो उठा रही होगी।'

गृह मंत्रालय ने ये भी साफ़ किया कि घायल महिला की सुरक्षा को लेकर भी राज्य सरकार को उचित निर्देश दे दिए गए हैं। मामला ज्यादा गंभीर इसलिए है कि कांग्रेस ने इसमें सुखबीर सिंह बादल पर मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की है। उस पर बस भी बादल परिवार की है।

कांग्रेस का ये कहना है, 'आर्बिट बस सुखबीर बादल की है और वह राज्य के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री हैं, इसलिए उनके विरुद्ध मामला दर्ज करना चाहिए।' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोगा, पंजाब, गृह मंत्रालय, पुलिस, Punjab, Bus Molestation, Home Ministry