लुधियाना:
लुधियाना के एक ब्यूटी पार्लर में एक दुल्हन पर एक व्यक्ति द्वारा तेजाब फेंके जाने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने इस हमले की साजिश रचने वाली एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना के पुलिस आयुक्त एनएस ढिल्लन ने बताया कि अमृतपाल कौर नामक महिला, हमलावर परविंदर सिंह उर्फ विकी और उसके चार सहयोगियों को पटियाला से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि कौर दूल्हे के बड़े भाई की तलाकशुदा पत्नी है और दूल्हे के परिवार से बदला लेने के लिए ही उसने इस घटना की साजिश रची। उसने दुल्हन पर तेजाब फेंकने के लिए परविंदर को 10 लाख रुपये की फिरौती दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लुधियाना में तेजाब हमला, Acid Attack In Ludhiyana