विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

पुणे: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत

गुरुवार तड़के आग लगने पर मजदूर एक कमरे में सोए हुए थे.

पुणे: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुणे:

पुणे के पास एक गांव में स्थित कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आग में पांच मजदूरों की मौत हो गई. आग गुरुवार तड़के लगी है. आग की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. आग में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं मृतकों की संख्या में इजाफा होने की भी आशंका है. 

बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के जब गोदाम में आग लगी, तब वहां मजबूर एक कमरे में सोए हुए थे. गोदाम उरुली देवची गांव में था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: