जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

प्रतीकात्मक फोटो।

खास बातें

  • रात पौने दस बजे किया हमला
  • दो जवान मामूली जख्मी
  • इलाके में सीआरपीएफ का सर्च अभियान जारी
नई दिल्ली:

पुलवामा के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने रात पौने दस बजे ग्रेनेड से हमला किया। हमले का सीआरपीएफ की 182 बटालियन ने तुरंत जवाब दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग गए। हमले में सीआरपीएफ के दो जवान मामूली तौर पर घायल हो गए।

फिलहाल इलाके में गोलाबारी बंद हो गई है और सीआरपीएफ सर्च अभियान चला रही है।

गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ, पुलिस और सेना ने मिलकर दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी में एक पाकिस्तानी था और एक स्थानीय। पुलवामा के पंपोर में पिछले शनिवार को लश्कर के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए थे और 22 जवान घायल। बाद में सीआरपीएफ ने हमला करने वाले दोनों आतंकियों को मार गिराया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com