Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री निवास की तरफ बढ़ने की कोशिश की।
जंतर-मंतर से चले प्रदर्शनकारियों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछारें करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की।
वहीं पंजाब में भी अलग-अलग जगहों पर सज्जन कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए और वहां कई ट्रेनों को रोक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और के निवास स्थान 10 जनपथ के बाहर भी प्रदर्शन किया गया था। इससे एक दिन पहले, सिख प्रदर्शनकारी सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन में घुसकर ट्रेनों पर भी चढ़ गए। इसकी वजह से सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था। वहीं तिलक नगर इलाके में भी लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सज्जन कुमार, सिख विरोधी दंगा, सज्जन कुमार के खिलाफ प्रदर्शन Sajjan Kumar, Anti-sikh Riots, Protest Against Sajjan Kumar