प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों के चुनाव आयोग द्वारा घोषित करने से पहले ही लीक होने के मामले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. निर्वाचन आयोग के सामने किए गए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रस के दफ्तर से अशोक रोड स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय तक एक विरोध मार्च भी निकाला.
यह भी पढ़ें: मुकदमा वापस लेने को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
निर्वाचन सदन के सामने कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चुनाव की तारीख लीक होने को अप्रत्याशित बताते हुए आईवाईसी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग के कामकाज पर अतिक्रमण कर रही है. कार्यकर्ताओं ने इस पूरी घटना को लोकतंत्री के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से आयोग की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता शक के दायरे में है.
यह भी पढ़ें: मुकदमा वापस लेने को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
निर्वाचन सदन के सामने कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चुनाव की तारीख लीक होने को अप्रत्याशित बताते हुए आईवाईसी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग के कामकाज पर अतिक्रमण कर रही है. कार्यकर्ताओं ने इस पूरी घटना को लोकतंत्री के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से आयोग की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता शक के दायरे में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं