विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

सांसद हेमा मालिनी के इलाकों का दौरा न करने से नाराज हैं मथुरावासी, किया प्रदर्शन

सांसद हेमा मालिनी के इलाकों का दौरा न करने से नाराज हैं मथुरावासी, किया प्रदर्शन
हेमा मालिनी का फाइल फोटो...
  • लोगों ने वादों को पूरा करने में 'विफल' रहने का आरोप लगाया.
  • फराह और ओल के लोगों ने सांसद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
  • ग्रामीणों ने भाजपा और हेमा मालिनी के विरोध में नारेबाजी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा: ग्रामीणों के एक समूह ने स्थानीय सांसद हेमा मालिनी पर उनके इलाकों का दौरा नहीं करने और अपने वादों को पूरा करने में 'विफल' रहने का आज आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

फराह और ओल के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमा मालिनी ने उनके इलाकों का दौरा नहीं किया और दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण के वादे को भी पूरा नहीं किया.

ग्रामीणों ने भाजपा और हेमा मालिनी के विरोध में नारेबाजी की ओर कहा कि वह अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, मथुरा, भाजपा, Hema Malini, Mathura, BJP, Protest Against Hema Malini
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com